Kashmir में यूपी के 2 मजदूरों की टारगेट किलिंग, Kannauj में मचा कोहराम | Baat To Chubhegi
ABP Ganga
Updated at:
19 Oct 2022 12:11 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआतंकियों ने शोपियां के हरमेन में घात लगाकर हमला किया। उन्होंने पहले से ही जगह तय कर ली थी..कि यूपी के दो मजदूरों को निशाना बनाना है। जब दिन भर काम करने के बाद....रामसागर और मुनेश नाम के ये मजदूर सो रहे थे...तो उन पर ग्रेनेड से हमला किया गया। ये हमला इतना घातक था कि आस-पास की टीन की शेड में दर्जनों छेद हो गए।