मेरठ में सपा के भीतर गुटबाजी से लखनऊ तक टेंशन!| Akhilesh Yadav News | Meerut News | Baat To Chubhegi
ABP Ganga
Updated at:
16 Jun 2023 11:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेरठ में समाजवादी पार्टी के भीतर जो गुटबाजी चल रही है. उसकी टेंशन लखनऊ तक है. दरअसल यहां पार्टी ने जिसे जिला अध्यक्ष बनाया है वो शिवपाल यादव के करीबी माने जाते हैं. और गुटबाजी की खबर इस वजह से सामने आई, क्योंकि जब वो पदभार संभालने पार्टी दफ्तर पहुंचे तो मेरठ से सपा का कोई भी विधायक वहां मौजूद नहीं था. इससे पहले जब जयवीर सिंह ने मेरठ में जिला अध्यक्ष का पद छोड़ा, तब भी गुटबाजी को ही कारण बताया था. यानि मेरठ में अखिलेश के लिए परेशानी धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है.