Mainpuri में प्रतिष्ठा की लड़ाई, परिवारवाद पर आई ! | Dimple Yadav Vs Raghuraj Shakya | BJP vs SP
ABP Ganga
Updated at:
01 Dec 2022 11:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात मैनपुरी की लड़ाई की... जो प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है... क्योंकि सपा के लिए ये विरासत बचाने की जंग है... तो भाजपा के लिए ये अनसुलझी पहेली है... जिसे 24 से पहले भाजपा हर कीमत पर सुलझा लेना चाहती है.. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जिस मैनपुरी में भाजपा का कमल नहीं खिला है क्या इस बार खिलेगा... क्योकि जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है... बयानों की लड़ाई आक्रमक होती जा रही है...