पश्चिम यूपी में तेज हुई निकाय चुनाव के दूसरे चरण की 'लड़ाई' ! | UP Nikay Chunav 2023 | UP News
यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग होगी. उससे पहले प्रचार में सभी सियासी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. वहीं पश्चिम में निकाय की जंग में भाजपा और बसपा ने लड़ाई तेज कर दी है. मायावती ने जहां इमरान मसूद को मेरठ में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है. तो वहीं सीएम योगी पश्चिम में भाजपा प्रत्याशियों के लिए लगातार प्रचार में जुटे हैं. हालांकि, इस बीच सपा की हलचल कुछ कम देखने को मिल रही है. यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में PFI की एंट्री से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. यूपी में ATS ने आज पश्चिमी यूपी के मेरठ, मुरादाबाद समेत अलग अलग जगहों पर छापा मारा. लखनऊ, वाराणसी, आजमगढ़ और बहराइच में छापेमारी की गई. इस दौरान PFI से जुड़े लोगों को ATS पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि, आशंका इस बात की है कि, पश्चिम में निकाय चुनाव में PFI कोई गड़बड़ी फैला सकती है. ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि, निकाय चुनाव की लड़ाई में PFI कहां से आई.