कार वाले 'कातिल' की हैवानियत ! 6 सेकंड का खौफनाक वीडियो... | UP News | Abp Ganga Akshamya
ABP Ganga
Updated at:
07 Mar 2023 07:14 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसी की मौत कब और किस रफ्तार से आए, कोई नहीं जानता. आज हम आपको रफ्तार के कहर की वो तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जो है तो महज 6 सेकेंड का, लेकिन देखने के बाद उसे भूलना आसान नहीं होगा. अमरोहा के हसनपुर- संभल मार्ग पर शाम को सबकुछ ठीक चल रहा था. उससे बाद जो हुआ वो होश उड़ानेवाला था. महज 6 सेकंड में बच्चे की सांसें उखड़ जाती हैं. कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की कि बच्चा 25 फिट दुर जा गिरा, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तबतक काफी देर हो जाती है. ग्रामीणों के मुताबिक समद 8 भाई बहनों में चौथे नंबर का था और वो क्लास 4 में पढ़ता था.