सपा विधायक Abbas Ansari के जेल शिफ्ट करने के पीछे इस महिला का कनेक्शन ? | UP News
मऊ से सपा विधायक अब्बास अंसारी का पत्नी संगन मिलनकांड का भंडाफोड़ होने के बाद चित्रकूट जेल से कासगंज की पचलाना जेल शिफ्ट कर दिया गया है. किसी भी वक्त पुलिस की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कासगंज जेल लेकर पहुंच सकती है. जहां उन्हें कड़ी निगरानी के बीच हाई सिक्योरिटी सेल नंबर तीन या चार में रखा जाएगा. जो कहीं ना कहीं पचलाना जेल प्रशासन के लिए अग्निपरीक्षा साबित होने वाला है. दरअसल देर रात ही पुलिस की टीम अब्बास अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच चित्रकूट से कासगंज जेल भेज लेकर रवाना हो गई है. आपको बता दें कि पत्नी से मुलाकात को लेकर हुए खुलासे के बाद अब्बास अंसारी को चित्रकूट से कासगंज जेल शिफ्ट किया गया है. जबकि उसकी पत्नी निकहत 16 फरवरी तक चित्रकूट जेल में ही रहेगी. मिलनकांड के खुलासे के बाद जेल प्रशासन ने अब्बास को दूसरे जेल में शिफ्ट करने के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी थी.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

