उत्तर प्रदेश में अब स्थानीय निकाय चुनाव का काउंटडाउन शुरू... | UP Municipal Election 2022 | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में अब स्थानीय निकाय चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है... राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर चुनाव चिन्ह जारी किए हैं... जिसमें गैर मान्यता प्राप्त दलों को 197 चुनाव चिन्ह... जबकि 18 मान्यता प्राप्त दलों के लिए चुनाव चिन्ह आरक्षित कर दिया गया है... हालांकि सुभासपा, प्रसपा और अपना दल को मान्यता प्राप्त दल की सूची में नहीं रखा गया है... इन पार्टियों के उम्मीदवारों को अलग चुनाव चिन्ह दिया जाएगा... आपको बता दें कि गैर मान्यता प्राप्त दलों के लिए डबल रोटी, बाल्टी, केलकुलेटर, फूलगोभी, कैरम बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा, चप्पले, कंप्यूटर, क्रेन डिश एंटीना, ड्रिल मशीन, फुटबॉल लिफाफा, अदरक, ग्रामोफोन हरी मिर्च, हेलमेट, कटहल समेत तमाम चुनाव चिन्ह शामिल हैं... वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए बंदूक मोटरसाइकिल बिजली का बल्ब फावड़ा भी चुनाव चिन्ह में शामिल है....जबकि नगर निगम के मेयर नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों के लिए गदा,हथोड़ा, तलवार, शंख, लट्टू चुनाव चिन्ह शामिल हैं।