Dehradun में अवैध कब्जे मामले में सरकारी सिस्टम का भूमिका संदिग्ध ! | Uttarakhand News | Pahad Prime
ABP Ganga
Updated at:
06 May 2023 07:56 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक तरफ उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने के लिए अभियान चल रहा है, इस दौरान धार्मिक स्थलों तक को तोड़ा जा रहा है. मगर देहरादून में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और उसे बेचने के मामले में सरकारी सिस्टम का भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. लापरवाही का आलम देखिए, इसमें भू-माफिया पर एफआईआर तक दर्ज नहीं हो पाई. राजपुर क्षेत्र में गुजराड़ा मानसिंह स्थित राज्य सरकार की तीन बीघा भूमि पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया, इतना ही नहीं इस जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच भी दिया गया था. इस मामले पर गढ़वाल कमिश्नर की ओर से दो बार एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गये लेकिन सरकारी सिस्टम की लापरवाही या मिलीभगत के चलते भू-माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई.