UP का वो गांव जो 15 अगस्त 1947 से पहले हो गया था आजाद, आज क्यों है परेशान ? | Hindi News
ABP Ganga
Updated at:
06 Sep 2021 02:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगाजीपुर जिले का एक ऐसा गांव है, जो 15 अगस्त 1947 पहले ही आजाद हो गया था। इस गांव का नाम है- मोहम्मदाबाद तहसील का शेरपुर गांव। जहां के 8 नौजवानों ने 18 अगस्त 1942 को मोहम्मदाबाद तहसील पर तिरंगा फहराकर जनपद को 15 अगस्त 1947 से पहले ही आजाद करने का काम किया था। आज उन्हीं 8 शहीदों का गांव शेरपुर गंगा कटान के चलते विलुप्त होने के कगार पर पहुंचने की कगार पर है। इसी को लेकर यहां के नौजवानों ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपने गांव को बचाने का और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अमृत महोत्सव चलाने के कार्यक्रम को अमली रूप में लाने के लिए गुहार लगाई है।