पुलिस के सामने ही युवक को छल्ली, आखिर कोर्ट परिसर में क्यों बढ़ रहा खूनी खेल ?
हापुड़ कचहरी में आज पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर लखन की दिनदहाड़े बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर डाली...हापुड़ कचहरी के सामने जैसे ही हरियाणा पुलिस की वैन से लखन को उतारा गया वैसे ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा डाली..गोलियोंके चलते ही भगदड़ मच गई...हरियाणा पुलिस के जवान कवर फायर करने की बजाय भाग खड़े हुए...जिससे बदमाशों के हौंसले को और बुलंदकर दिया और उन्होनें इत्मीनान से लखन की हत्या कर डाली...बताया जा रहा है बदमाशों ने 20 से ज्यादा गोलियां चलाई और ज्यादातर गोलियां लखन के सीने में उतर गई। हापुड़ कचहरी के बाहर भी सुरक्षा का चक्रव्यूह नहीं था इसलिए भी बदमाशों ने बेखौफ तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

