नगर निकाय चुनाव के तहत BJP की क्षेत्रवार बैठकों के तीसरे दिन का हर अपडेट जानिए ?
नगर निकाय चुनाव के तहत भाजपा की क्षेत्रवार बैठकों का आज तीसरा दिन है....जिसके चलते आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक करेंगे....इसके बाद लखनऊ में अवध क्षेत्र की बैठक लेंगे....वहीं संगठन महामंत्री घर्मपाल सैनी आज गोरखपुर क्षेत्र की बैठक कर पूर्वांचल में भाजपा की जीत का खाका तैयार करेंगे....इसके बाद पहली बार भाजपा चुनाव संयोजक की नियुक्ति करेगी....जिसके लिए 11 और 12 सितंबर को जिला स्तर पर बैठकें होंगी....तो वहीं 14 और 15 सितंबर को मंडल स्तर की बैठकें कर सभी नगरीय निकाय चुनाव में चुनाव संयोजक नियुक्त किए जाएंगे.....
ये भी देखें : https://www.youtube.com/watch?v=JxSaJUNkVa8





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

