यूपी का युद्ध... 'तीसरी लहर' के विरुद्ध!, वायरस से खिलाफ सुरक्षा का चक्रव्यूह!
ABP Ganga | 03 Aug 2021 11:06 PM (IST)
यूपी में देखिए तीसरी लहर से पहले वाली उस तैयारी की जिसके जरिए प्रदेश की योगी सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई का पूरा खाका खीच दिया है | क्योंकि तीसरी लहर का खतरा लगातार मंडरा रहा है और सीएम योगी को मालूम है कि इस बार कोई गलती हुई तो अनर्थ हो जाएगा यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ खुद जाकर सारी तैयारियों को अपनी नजरों से परख रहे हैं और अब करोना के विरोध युद्ध का ऐलान कर दिया |