कानून से 'खेला' का बुरा अंजाम, 15 सेकंड और ध्वस्त हो जाएंगे Twin Towers
ABP Ganga
Updated at:
26 Aug 2022 06:50 PM (IST)
बस चंद घंटों के बाद नोएडा का बहुचर्चित ट्विन टावर जमींदोज कर दिया जाएगा. इसमें विस्फोट करने की योजना कुछ ऐसी है कि मात्र 24 सेकेंड में ही सिलसिलेवार धमाकों के साथ ही यह 32 मंजिला मलबे का ढेर बन जाएगी. मगर इस काम में बहुत एहतियात की जरूरत है.