किम जोंग की पाताल-भेदी साजिश ! | Kim Jong-un News | International News | Abp Ganga Live
ABP Ganga
Updated at:
19 Mar 2023 10:20 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया इस वक्त ऐसे मुहाने पर खड़ी है जहां युद्ध के कई फ्रंट खुले हुए हैं. एक चिनगारी किसी भी वक्त तीसरे विश्वयुद्ध की वजह बन सकती है. क्यूंकि बैलेंस आफ पावर बदल रहा है जिसने विश्व युद्ध का खतरा बढ़ा दिया है. खतरनाक बात यह है कि अब अगर विश्व युद्ध हुआ तो बात परमाणु हमले तक पहुंच सकती है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि तीन तीन मोर्चे पर महायुद्ध की महातैयारी चल रही है.