Akhilesh के बयान को केंद्रीय मंत्री ने बताया 'Joke of the century statement'। Hindi News
ABP Ganga
Updated at:
19 Sep 2021 07:44 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल से खास बातचीत हुई। एस पी सिंह बघेल ने कहा कि मेरा गणित इतना कमजोर है कि अरबों की योजनाओं को जोड़ नहीं पा रहा हूं। एस पी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव के 403 में से 400 सीटें जीतने पर बड़ा बयान दिया, उनका कहना है कि अखिलेश यादव का गणित तो मुझसे भी कमजोर है। और अखिलेश के बयान को joke of the century statement करार दिया।