Baat To Chubhegi: यूपी के चुनाव की कमान Dharmendra Pradhan के पास, क्या है बैकग्राउंड ?
ABP Ganga
Updated at:
08 Sep 2021 09:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी में अब से 6 महीने बाद विधानसभा चुनाव 2022 होने जा रहे हैं। सभी राजनीतिक दल जीत की तैयारी में पूर्ण तरह से जुटे हुए हैं। BJP ने आज यूपी और उत्तराखंड के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। धर्मेंद्र प्रधान को यूपी का प्रभारी बनाया गया है, जो OBC समाज से आते हैं..देखिए क्या कहता है ये जातीय समीकरण.. ?