UP: अर्चना वर्मा ने निकाय चुनाव में अखिलेश का खेल बिगाड़ दिया ! | UP Nikay Chunav 2023
आज विश्लेषण में सबसे पहले बात भाजपा की सबसे बड़ी स्ट्राइक...चुनाव से पहले साइकिल की हवा टाइट... शाहजहां पुर नगर निगम से सपा ने जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा था... उस प्रत्याशी ने सपा की साइकिल छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है... ये स्थिति किसी भी राजनीतिक दल के लिए बड़ी मुश्किल भरी होती है... क्योंकि कई आवेदन आते हैं... उसमें से किसी एक को चुनकर मैदान में उतारा जाता है... यही सोचकर सपा ने शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा को मैदान में उतारा था... सोचा था कि शाहजहांपुर का कुर्मी वोट उसे मिलेगा...लेकिन भाजपा ने ऐसी सेंधमारी की.. कि सपा की बनी बनाई रणनीति फेल हो गई... क्योंकि अब सपा को ना सिर्फ नया उम्मीदवार खोजना है बल्कि अर्चना वर्मा से ताकतवर खोजना है...





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

