UP Block Pramukh Chunav: 825 ब्लॉक में से 788 पर नतीजे सामने, BJP ने हासिल की इतनी सीटें !
ABP Ganga
Updated at:
10 Jul 2021 07:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी में अबतक 825 ब्लॉक में से 788 पर नतीजे आए हैं. इसमें बीजेपी ने 588 सीटों पर कब्जा किया है. वहीं सपा ने 89 और कांग्रेस के पाले में मात्र तीन सीटें ही आई हैं. वहीं 108 ब्लॉक पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है.