Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने 91.69 प्रतिशत परिणामों के साथ मारी बाजी
लंबे इंतजार के बाद अंतत: आज उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं का रिजल्ट (UP Board 10th Results 2022) जारी कर दिया गया है. यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजों में 88.18 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है. 85.25 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में बाजी मारी तो वहीं 91.69 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की है. यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से 6.44% अधिक रहा है.
97.67 फीसदी के साथ कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर दो लड़कियां रही हैं. दूसरे नंबर पर संस्कृति ठाकुर और किरण कुशवाहा रही हैं. तीसरे नंबर पर अनिकेत शर्मा रहें और चौथे नंबर पलक अवस्थी और आस्था सिंह रहीं, पांचवे नंबर एकता वर्मा, अथर्व, नैनसी, प्रांशी, रहें.
टॉपर लिस्ट
- कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर.
- मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर दूसरे नंबर पर.
- कानुपर नगर की किरन कुशवाहा दूसरे नंबर पर.
- कनौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर.
- प्रयागराज से आस्था चौथे नंबर पर.
- सीतापुर की शीतल वर्मा छठे नंबर पर.
- मऊ की हर्षिता शर्मा सातवें नंबर पर.
- वाराणसी के आशुतोष कुमार आठवें नंबर पर.
- रायबरेली के अजय प्रताप आठवें नंबर पर.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
वे छात्र जिन्होंने इस साल की उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं की परीक्षा (UP Board Class 10th Exams 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (UPMSP UP Board Class 10th Results 2022 Declared) चेक कर सकते हैं. ट्रैफिक अधिक होने के कारण हो सकता है वेबसाइट धीमी काम करें. ऐसे में परेशान न हों और हमारी वेबसाइट्स up10.abplive.com से भी नतीजे चेक कर सकते हैं.