UP By election: वोटिंग मशीन पर सपा के सवाल, मच गया बवाल! | BJP Vs SP | Akhilesh Yadav News | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप देख रहे हैं देश प्रदेश का सबसे दमदार शो..बात तो चुभेगी। राजनीतिक जंग में दिग्गज नेता हमेशा...ऐसे प्रतीकों की तलाश में रहते हैं..जिसके जरिए वक्त-बे-वक्त चुभने वाला दांव चला जा सके। चुनावी मौसम में ईवीएम का मुद्दा भी कुछ ऐसा ही है। कल यूपी में उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं। काउंटिंग की तमाम तैयारियां पूरी हैं...तो सियासी दल भावी सियासत का खाका अभी से तैयार कर चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने ईवीएम पर अचानक...हमला तेज कर दिया है..। सपा की तरफ से आज ..फिर ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए गए। ऐसा खुद अखिलेश यादव ने किया..। अखिलेश ने पहले ही अपने समर्थकों को ईवीएम की पहरेदारी में लगा रखा है। सपा की इस नई मोेर्चाबंदी को भाजपा बचकानी हरकत बता रही है। भाजपा का दावा है कि जीत की कोई संभावना नहीं दिखने की वजह से...समाजवादी पार्टी के नेता...अटपटे बयान दे रहे हैं। आज मैं आपको ईवीएम पर छिड़े इस चुभने वाले संग्राम की हर बात बताऊंगा... और ये भी दिखाऊंगा कि...आखिर इस विवाद का जर्मनी से कैसा कनेक्शन है। इसके साथ ही मैनपुरी...खतौली और रामपुर से ग्राउंड रिपोर्ट दिखाऊंगा। सबसे दिलचस्प बयान रामपुर से सामने आया है...जहां सपा उम्मीदवार आसिम राजा ने ऐलान कर दिया है कि अगर उनकी हार हुई तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे...। आखिर उन्हें कौन सी बात इतनी चुभी..जो वो नतीजे से पहले ऐसी बातें कह रहे हैं। ये सब बताऊंगा...बने रहिए मेरे साथ...और देखते रहिए बात तो चुभेगी।