UP Chunav: Priyanka आज Varanasi, तो Akhilesh सहारनपुर में बोलेंगे हल्ला
ABP Ganga
Updated at:
10 Oct 2021 08:43 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी में चुनाव नजदीक हैं तो अब हर दिन सियासत का होने लगा है. आज भी सियासत का सुपर संडे है और यूपी में बड़े नेताओं की जनसभा और दौरे होने हैं. जिसके जरिए वो जनता को संदेश देंगे और घोषणाओं के जरिए वादा करते नजर आएंगे. दरअसल आज प्रियंका वाराणसी में किसान न्याय रैली के जरिए चुनावी शंखनाद करने जा रही हैं, तो अखिलेश में सहारनपुर में हल्ला बोलेंगे.. उधर ओवैसी भी बलरामपुर में अपने कार्यकर्ताओं में दम भरेंगे ।