UP Election 2022 : कुंडा विधानसभा सीट से राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव मैदान में
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीब तीन दशक से प्रतापगढ़ की कुंडा सीट पर लगातार जीत दर्ज करते हुए... यूपी की सियासत में अपनी अगल पहचान बना चुके रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के लिए... इस बार विधानसभा पहुंचने की राह आसान नहीं होने वाली है... क्योंकि इस बार समाजवादी पार्टी ने रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ गुलशन यादव को मैदान में उतार दिया है... गुलशन यादव की गिनती कभी राजा भैया के बेहद करीबियों में हुआ करती थी और राजा भैया की सरपरस्ती में ही गुलशन ने प्रतापगढ़ में राजनीति की शुरुआत की थी... और मऊदारा से ग्राम प्रधान का चुनाव जीतने के बाद 2011 में गुलशन यादव कुंडा नगर पंचायत अध्यक्ष के पद तक पहुंचे... 2013 में डीएसपी जिया उल हक हत्याकांड में भी गुलशन यादव का नाम सामने आया था.. जिसमें उन्हे सीबीआई से क्लीन चिट मिल गई थी.. 2017 में गुलशन यादव ने जेल में रहते हुए अपनी पत्नी सीमा यादव को राजा भैया के प्रत्याशी के खिलाफ नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में उतारा और जीत दिलवाई... जब राजा भैया ने जनसत्ता दल बनाकर सपा से दूरी बना ली.. तब गुलशन यादव सपा में ही बने रहे, जिसके बाद अखिलेश यादव ने राजा भैया को उनके घर में ही उन्हे घेरने के लिए... गुलशन यादव को मैदान में उतार दिया है...