UP Election 2022 : Basti में बोले PM Modi :'परिवारवादियों का फॉर्मूला, पैसा परिवार की तिजोरी में'
ABP Ganga
Updated at:
27 Feb 2022 02:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUP Election 2022- यूपी में पाचवें तरण का मतदान जारी है . तो वहीं छठें चरण के लिए चुनावी प्रचार भी जोरों पर हैं . पीएम मोदी ने बस्ती में चुनावी जनसभा को संबोधित किया . इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा . पीएम मोद ने कहा कि "परिवारवादियों का सिर्फ एक ही फॉर्मूला है पैसा परिवार की तिजोरी में जाए . पीएम मोदी ने अखिलेश का बिना नाम लिए कहा कि 2022 में खुद की सीट नहीं बचा पा रहे हैं .