UP Elections 2022: BJP की पहली लिस्ट में किसको-किसको मिलेगी जगह, किसका कटेगा टिकट? | Hindi
UP Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. बैठक में शुरुआती तीन चरणों के चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई थी.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान शुरुआती तीन चरणों के उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया. इस दौरान महिलाओं, पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को भी उचित प्रतिनिधित्व मिले इसका भी ध्यान रखा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन 170 सीटों में से 15 से 20 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं. शुरुआती 3 चरणों में मौजूदा मंत्रियों में से लगभग सभी अपनी अपनी सीटों से ही चुनाव लड़ेंगे.