UP Elections: BJP ने लखनऊ की बाराबंकी और कोरांव सीट पर बदले प्रत्याशी, देखें अब किसे दिया टिकट?
ABP Ganga
Updated at:
07 Feb 2022 09:36 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUP Elections 2022: लखनऊ से BJP ने 2 सीटों पर बदले प्रत्याशी. बाराबंकी और कोरांव सीट पर बदले प्रत्याशी . बाराबंकी में अरविंद मौर्य की जगह राजकुमारी मौर्य को दिया टिकट . कोरांव में BJP ने आरती कोल का टिकट काटा. मौजूदा विधायक राजमणि कोल को टिकट दिया . पहले की सूची में राजमणि कोल का टिकट काटकर आरती कोल को प्रत्याशी बनाया गया था. कल रात 45 प्रत्याशियों की सूची जारी हुई थी .