UP: पश्चिमी यूपी से सरकार को मिलने वाली है बड़ी टेंशन ! RLD नेताओं की ये भीड़ ने सब बयां कर दिया
ABP Ganga
Updated at:
07 Feb 2023 10:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब आपको रालोद का सड़क वाला संग्राम दिखाते हैं... बकाया गन्ना भुगतान समेत तीन मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के नेता आज सड़कों पर उतर आए... पश्चिमी यूपी के लगभग सभी जिलों में प्रदर्शन हुआ...और 24 के चुनाव से पहले बड़ा ट्रेलर दिखाया गया... पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सरकार पर चुभने वाला ट्वीट किया...उन्होंने लिखा- सरकार ने बस का किराया तो बढ़ा दिया...क्या गन्ना मूल्य भी बढ़ाया जाएगा...