UP MLC Election: चुनाव जीतने के लिए दिगाजों की कूच, इटावा पहुंचे मुलायम सिंह | Baat To Chubhegi
कल होने जा रहे विधान परिषद चुनाव के मतदान से ठीक पहले...आज मुलायम सिंह यादव दिल्ली से सैफई पहुंच गए। सांसद होने के नाते...वे भी कल विधान परिषद चुनाव के लिए वोट डालेंगे...उधर...मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच चुके हैं...सीएम योगी विधायक होने के नाते ...इस चुनाव में वोट करेंगे। जिन 27 विधान परिषद सीटों के लिए कल मतदान होना है...वहां एक-एक वोट के लिए भाजपा और सपा ने पूरी ताकत लगा दी है। विजय का फॉर्मूला तय करने के लिए...पहले ही तमाम समीकरण साधे जा चुके हैं...अब बारी वोटरों की है। जो कल 95 उम्मीदवारों की किस्मत तय करने वाले हैं। काउंटिंग 12 अप्रैल को होगी...। तब तक जीत-हार की दावेदारी भी आसमान पर होगी। उससे पहले...हर खेमे में मतदान को लेकर अनुमान का हिसाब-किताब चल रहा है। सपा ने पिछली बार अपनी सरकार के रहते हुए.. महाविजय हासिल की थी...तो इस बार भाजपा का दावा है...कि विधान परिषद चुनाव में उसकी सूनामी चलेगी। पार्टी के तमाम नेता कह रहे हैं कि सपा को विधानसभा चुनाव के बाद...विधान परिषद चुनाव में भी जोर का झटका लगेगा
#UttarPradesh #GorakhpurTempleAttack #YogiAdityanath #AkhileshYadav