UP Nikay Chunav : इटावा में शिवपाल- रामगोपाल एक साथ कार में आए, मंच पर भी दिखे साथ-साथ
UP Nikay Chunav 2023 : इटावा समजवादी पार्टी गढ़ बचाने के लिए रामगोपाल और शिवपाल यादव ने एक साथ संभाला मोर्चा संभाल लिया है... नगर पालिका परिषद इटावा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ज्योति गुप्ता के कार्यालय के उद्घाटन के लिए राष्ट्रीय सपा प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव एक मंच पर लंबे अरसे के बाद एक साथ नजर आए... दोनों नेता एक ही गाड़ी में बैठकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे...इटावा में समाजवादी पार्टी के खेमे में हलचल बढ़ी हुई है..जिसके चलते मुस्लिम वोटर में संदेश देने के लिए शिवपाल सिंह यादव एवं प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने इटावा शहर में पहली बार मंच साझा किया एवं समाजवादी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया…सपा ने पहले इटावा से शिवपाल के करीबी इदरीस अंसारी को टिकट दिया था, लेकिन बाद में फिर टिकट बदल दिया गया, जिसके बाद इदरिस अंसारी ने बसपा से नामांकन कर दिया ...