UP Nikay Chunav Result 2023 : Meerut में सपा के सामने बढ़ने वाली है चुनौतियां ! | Baat To Chubhegi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनगर निकाय चुनाव में भाजपा की महाविजय की हर तरफ चर्चा है. तो इसके साथ ही सीएम योगी के धुआंधार प्रचार का जिक्र भी हो रहा है. सिर्फ 15 दिन के भीतर 50 से ज्यादा चुनावी सभाएं करके..सीएम योगी ने पहले ही संदेश दे दिया था कि वे 100 फीसदी जीत के मिशन के लिए काम कर रहे हैं. तो वहीं अखिलेश यादव ने भी सहारनपुर से लेकर अलीगढ़, मेरठ और कानपुर में रोड शो करके मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था. बावजूद इसके उनकी रणनीति नाकाम रही. जिस मेरठ के चुनावी दांव की सबसे ज्यादा चर्चा थी, सपा वहां भी हार गई. मतगणना के दौरान एक स्थिति ऐसी भी आई जब यहां AIMIM ने सपा पर बढ़त बना ली थी. वहीं मुसलमान बहुल जिस मुरादाबाद में सपा का डंका बजा करता था. जहां से 2019 के लोकसभा चुनाव में भी सपा ने जीत हासिल की थी. वहां पार्टी चौथे नंबर पर पहुंच गई.