UP Politics: Abdullah Azam पर फैसला आते ही BJP इस तैयारी में जुट गई !
ABP Ganga
Updated at:
15 Feb 2023 09:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वार टांडा सीट के खाली होने का ऐलान होते ही..भाजपा ने उपचुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी है। अभी जुबानी तौर पर माहौल बनाने की कोशिश शुरू हुई है...जो जल्द ही जमीन पर भी दिख सकती है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी अब समाप्तवादी पार्टी बनने की तरफ तेजी से बढ़ रही है....और स्वार सीट पर भी रामपुर की तरह कमल खिलेगा....अब सबकी नजर इस बात पर है..कि यहां कब तक उपचुनाव होता है...और इसके ऐलान के बाद...सपा और भाजपा की तरफ से कैसी बिसात बिछाई जाती है।