UP Politics: सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से Azam-Shafiq Ur Rahman Barq ने क्यों बनाई दूरी ?
ABP Ganga
Updated at:
21 Mar 2023 09:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले साल जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आए...तो माना गया कि मुस्लिमों ने एकजुट होकर सपा को वोट किया...लेकिन जैसे ही आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आए...तो सपा के इस दावे पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया... वहीं पिछले कुछ दिनों से अखिलेश यादव की रणनीति में बदलाव भी देखा गया है... और इसकी एक झलक दिखी कोलकाता में...जब सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई... इस बैठक में आजम खान जैसे दिग्गज नेता दिखाई नहीं दिए... हालांकि कार्यक्रम में अबू आजमी और एसटी हसन जैसे चेहरों की मौजूदगी ने इस सवाल को काटने की कोशिश की... लेकिन जैसे ही शफीकुर्हमान बर्क जैसे नेताओं की बात आई... तो ये सवाल फिर एक बार जिंदा हो गया...