कानपुर से PFI के 5 सदस्य गिरफ्तार
ABP News Bureau
Updated at:
31 Jan 2020 05:14 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एक ओर सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.. तो दूसरी ओर यूपी में बीते 20 दिसंबर को हुई हिंसा में पीएफआई पर शिकंजा लगातार जारी है.. कानपुर में पीएफआई से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.. जिनपर बाबूपुरवा और यतीमखाना में हिंसा भड़काने का आरोप है.. इसके अलावा मेरठ में भी पीएफआई से जुड़े खातों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.. पता चला है कि पीएफआई के 4 खातों से 3 करोड़ की फंडिंग की गई थी.. असल में मेरठ के 12 बैंक खातों में फंडिंग की पुष्टि होने पर खलबली मच गई है। बृहस्पतिवार को 12 में से चार खातों में तीन करोड़ रुपये की फंडिंग की जानकारी सामने आई है। पुलिस के अनुसार पीएफआई ने जहां मनी ट्रांसफर के लिए फर्जी संगठन बनाए थे। वहीं, सरकारी संगठन रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया के नाम का भी दुरुपयोग किया था।