Ballia कांड: क्या आरोपी का लखनऊ में कोई मददगार था?, इसपर क्या बोले ADG Prashant Kumar
ABP Ganga
Updated at:
19 Oct 2020 08:49 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बलिया हत्याकांड का आरोपी धीरेंद्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी STF ने उसे गिरफ्तार किया है. ADG Prashant Kumar ने एबीपी गंगा से बातचीत के दौरान बताया कि धीरेंद्र लखनऊ में पॉलिटेक्निक चौराहे पर घूम रहा था. इसपर 50 हजार का इनाम था. इसने अपने साथियों के साथ मिलकर जघन्य अपराध किया है. बलिया गोलीकांड में 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें 5 नामजद अपराधी हैं. अब केवल तीन नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है. प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर इत्यादि की कार्रवाई अमल में लाएंगे. बलिया मामले के आरोपी का लखनऊ में कोई मददगार था. आरोपी के वायरल वीडियो पर भी उनसे बात हुई.