आसमान पर प्याज के दाम टमाटर भी हुआ 'लाल' ... अब आलू 'बम'!
nancyb
Updated at:
11 Oct 2019 01:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
लगातार जारी महंगाई के बीच अब आलू ने भी किचन का बजट बिगाड़ दिया है. पहले प्याज की कीमतें आसमान छूने लगीं, फिर टमाटर भी लाल हो गया और अब आम आदमी की जेब पर आलू बम भारी पड़ने लगा है. देशभर के साथ-साथ आज उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड का आम नागरिक सब्जियां खरीदने से परेशान है, क्योंकि जिस बजट में पहले वो एक किलो सब्जी खरीद लेते थे, उसी बजट में अब एक पाव सब्जी आ पा रही है और प्याज तो अबतक लोगों के आंसू बहा रहा है. प्याज की कीमतें थोड़ी घटी हैं, लेकिन अब भी कई जिलों में 50 से 60 रुपये किलो प्याज बिक रहा है, जबकि टमाटर भी लाल हुआ पड़ा है. टमाटर के भाव अभी 40 से 50 रुपये किलो तक मिल रहे हैं, जबकि आलू जो सबसे कम कीमत पर मिलता था और लोग इसे एक साथ 5 किलो घर ले आया करते थे. उसकी कीमत अब 20 से 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. ऐसे में आम जनता महंगाई की मार से काफी परेशान है.