PF-होमगार्ड घोटाले के बाद अब यूपी में LDA घोटाला, क्या घोटालेबाजों के सामने बेअसर है CM की सख्ती ?
nancyb
Updated at:
14 Nov 2019 12:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तर प्रदेश में घोटालों की लिस्ट में एक और घोटाला बढ़ गया है. पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में कई बड़े घोटालों का पर्दाफाश हो चुका है. तमाम सख्ती और हिदायतों के बाद भी घोटालेबाजों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा. करोड़ों-अरबों के घोटाले से जनता के पैसे की लूट खसोट जारी है. इस बार लखनऊ विकास प्राधिकरण में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है. खुद सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने इस घोटाले का खुलासा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है कि आखिर किस तरह एलडीए में महाघोटाला चल रहा है. बीते मंगलवार को नोएडा में होमगार्डों की ड्यूटी में घोटाले का खुलासा हुआ था. इसके बाद कई जिलों में होमगार्डों की ड्यूटी में गड़बड़झाले की बात सामने आई और इससे भी पहले पीएफ-डीएचएफएल कंपनी का घोटाला हर किसी को याद है, जिसमें बिजलीकर्मियों के पीएफ के अरबों रुपये कंपनी में फंसे रह गए. साथ ही, यूपी सिडको के कर्मचारियों के पीएफ की रकम करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये भी फंसे हैं और अब एक ये नया घोटाला सामने आया है. आए दिन नए घोटाले की परतें खुलती जा रही हैं, जिससे साफ हो जाता है कि तमाम एक्शन, कार्रवाई, नसीहत भी घोटालेबाजों के सामने बौनी साबित हो रही हैं, बेअसर लग रही हैं।