आगरा में पुलिस की अच्छी पहल, सब्जी विक्रताओं के लिए लागू किया ड्रेस कोड | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
29 Apr 2020 11:16 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कोरोना वायरस को लेकर सब्जी विक्रेता काफी सन्देह की नज़र से देखे जाने लगे हैं। आखिर उसके पीछे भी वजह है कि कई सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनसे कई लोग संक्रमित हुए थे। लोगों ने सब्जी लेना तक बंद कर दिया था, जिससे काफी दिक्कतें सामने आने लगीं थीं लेकिन आगरा में पुलिस ने एक अहम पहल की है। इसमें सब्जी विक्रेताओं पर ड्रेस कोड लागू किया गया है। पुलिस ने सब्जी विक्रेता चिह्नित किए हैं और उन सभी का कोरोना टेस्ट कराया है। इसके अलावा उनको एक नीले रंग की शर्ट दी गयी है, जिस पर एक कोड भी पड़ा है। इसके सब्जी विक्रेताओं को मास्क हेड कवर और सेनेटाइजर भी दिया है और यही सब्जी विक्रेता इलाके में जाकर सब्जी बेच सकते हैं।