Agra: पूरण डाबर की बड़ी पहल, रोजाना बांटते हैं 6 से 7 हजार फूड पैकेट | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
18 May 2020 07:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी में आगरा पर कोरोना का कहर सबसे ज्यादा बरपा है। लॉकडाउन की वजह से गरीब कामगारों से लेकर एक बड़े तबके के सामने रोज़ी रोटी का संकट आ खड़ा हो गया है। ऐसे में आगरा के पूरन डाबर ने बड़ी पहल की है। पूरन डाबर के डाबर मेमोरियल ट्रस्ट से रोज़ाना 6 से 7 हजार फूड पैकेट्स तैयार किए जाते हैं। इसके लिए वर्करों की पर्सनल हाईजीन का भी ध्यान रखा जाता है। हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ग्लव्ज और हेड कवर के साथ ही खाना बनता है और प्रशासन के सहयोग से अलग अलग इलाकों में बंटवाया जाता है। पूरन डाबर के मुताबिक रोज़ाना खाने का मीनू भी बदला जाता है। कोरोना के संकटकाल में जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी मुहैया कराना वाकई बड़ी पूरन डाबर की एक बड़ी पहल मानी जा रही है।