'CM योगी आदित्यनाथ को बनाया जाए अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष'
nancyb
Updated at:
19 Nov 2019 12:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
साधू संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अयोध्या मामले में देश के आम मुसलमानों व प्रमुख मुस्लिम पक्षकारों द्वारा रिव्यू पिटीशन दाखिल करने के बजाय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किए जाने के निर्णय का स्वागत किया है और इसके लिए उनका आभार जताया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि मुसलमानों की इस पहल से देश में आपसी सौहार्द व भाईचारा और बढ़ेगा। हालांकि उन्होंने एम आई एम सांसद असदुद्दीन ओवैसी व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा रिव्यू पिटीशन दाखिल किए जाने के एलान की निंदा की है और कहा है कि ऐसा होने से मामला कुछ दिनों के लिए और खिंच सकता है। महंत नरेंद्र गिरि ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी को पाकिस्तान का एजेंट बताते हुए उनके संबंध पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर ओवैसी की कॉल डिटेल्स निकाली जाएं, तो यह साबित भी हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया है कि ओवैसी ने इमरान खान के दबाव में आकर रिव्यू पिटीशन दाखिल करने की बात कही है, ताकि देश का माहौल अशांत हो जाए। उन्होंने जांच के बाद ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मांग की है। वहीं, महंत नरेंद्र गिरि ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है। उनका कहना है मंदिर आंदोलन में योगी और उनके गुरु का काफी योगदान रहा है, इसलिए ट्रस्ट की कमान उन्हें ही सौंपी जानी चाहिए। उन्होंने ट्रस्ट में जगह पाने के लिए कुछ संतों द्वारा की जा रही लामबंदी को गलत माना है।