Lucknow University Exam: इस बार परीक्षाओं को लेकर किए गए दो अहम बदलाव| Poorab Paschim
ABP Ganga
Updated at:
07 Sep 2020 05:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
तमाम विरोध के बीच लखनऊ यूनिवर्सिटी की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं. कोरोना काल को देखते हुए परीक्षा के पैटर्न में कई अहम बदलाव किए गए हैं. जिससे परीक्षाएं जल्द खत्म हो. हालांकि बाहर से आने वाले स्टूडेंट्स को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बार परीक्षाओं में दो सबसे बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहला ये कि इस बार जिन विषयों के 3 पेपर अलग-अलग होते थे, उनको मर्ज करके एक साथ कराया जा रहा है. साथ ही, परीक्षा का समय भी 3 की जगह 2 घंटे कर दिया है. यानी पहले जो 3 पेपर मिलाकर 3 दिन में और 9 घंटे में होते थे, वो अब एक दिन में सिर्फ 2 घंटे में हो रहे हैं. दूसरा बदलाव पेपर के प्रश्नों में है, क्योंकि 9 घंटे के पेपर को सिर्फ 2 घंटे में कराया जा रहा है, इसलिए लंबे लंबे लिखित उत्तर वाले प्रश्नों की जगह इस बार ऑपशनल Questions पर आधारित पेपर है. इसके अलावा प्रत्येक पेपर में 50 में से छात्र- छात्राओं को सिर्फ 25 प्रश्नों का ही जवाब देना है.