CM Yogi: 'पहले होते थे बम विस्फोट, आज असम में शांति है' | Silchar | Assam Elections
ABP Ganga
Updated at:
23 Mar 2021 01:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
असम के सिलचर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा संबोधित करने के दौरान विपक्षी दलों को निशाने पर लिया. योगी ने कहा कि बीजेपी असम में विकास के पथ पर सबको ले जाना चाहती है और कांग्रेस घुसपैठ कराकर असम को अलगाववाद और अराजकता की ओर धकेलनी की कोशिश कर रही है. योगी ने कहा कि पहले असम में बम विस्फोट हो थे, बड़े-बड़े धरने होते थे, लेकिन पिछले 5 सालों में आपने देखा होगा कि असम में शांति है.