Ateeq Ahmad के करीबी के तोड़ दिए गए पांच मकान | Prayagraj | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
30 Jan 2021 05:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी में योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन नेस्तनाबूद अभियान के तहत संगम नगरी प्रयागराज में आज भी एक बड़ी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बेहद करीबी और उसके गैंग के सक्रिय सदस्य लुकमान उर्फ़ नाटे के खिलाफ की गई है। अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटर लुकमान उर्फ नाते के पांच मकानों को सरकारी बुलडोजरों के जरिए जमीदोज़ किया गया। विकास प्राधिकरण के अफसरों का दावा है कि लुकमान ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित की गई ढाई हजार स्क्वायर मीटर से ज्यादा की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था। इस जमीन पर उसने पांच मकान बनवा डाले थे। इनमें से कुछ मकानों को दूसरों को बेच भी दिया था। जिन 5 मकानों को आज गिराया गया, उनकी अनुमानित लागत दस करोड़ रुपये से ज्यादा है। लुकमान उर्फ नाटे अतीक गैंग का सक्रिय सदस्य है और पूर्व बाहुबली सांसद अतीक का बेहद खास भी है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। विकास प्राधिकरण की जमीनों पर कब्जा कर उन पर अवैध तरीके से मकान बनवाने के काम में कुछ और लोग भी उसके साथ थे।