अयोध्या पर आखिरी चरण में 'सुप्रीम' सुनवाई, जानें- मुस्लिम पक्ष ने क्या दलील रखी
nancyb
Updated at:
15 Oct 2019 12:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अपने आखिरी चरण में चल रही है. मंगलवार को सुनवाई का 39वां दिन है और मुस्लिम पक्ष की दलीलों के बाद अब आज हिन्दू पक्ष के वकील कोर्ट में अपनी दलीलें रख रहे हैं. इससे पहले सोमवार को हुई सुनवाई में मुस्लिम पक्ष की तरफ से राजीव धवन ने दलील रखी. राजीव धवन ने अपनी दलील में कहा कि हिंदू पक्ष के पास इस बात के पुख्ता प्रमाण नहीं हैं कि वहां पर मस्जिद से पहले मंदिर था. इसके साथ ही राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मुस्लिम पक्षों से ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं, जबकि हिंदू पक्षकारों से ज्यादा सवाल नहीं किए जाते हैं. राजीव धवन ने पक्ष रखते हुए कहा कि अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 के पहले 5 दिसंबर 1992 तक मस्जिद थी और हमें वही स्टेटस चाहिए. कहीं पर भी ये नहीं दर्शाता है कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई है.