Kisan Andolan में क्यों नया हथियार बना 'चक्काजाम' ? | Baat To Chubegi
ABP Ganga
Updated at:
18 Feb 2021 08:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
किसान आंदोलन को 85 दिन हो गए हैं, लेकिन इन 85 दिनों में 85 नए सवाल भी खड़े हो गए. सवाल ये कि आखिर चक्काजाम को क्यों नया हथियार बना लिया गया. आंदोलन एक्सप्रेस को शॉर्टकट वाली पटरी पर क्यों दौड़ाया गया. जिस आंदोलन को पूरे देश का आंदोलन बताया गया, उसका दायरा सिर्फ 5 राज्यों तक सिमट कर क्यों रह गया. क्या इस आंदोलन पर जिद भारी पड़ रही है, क्योंकि जिस तरह से किसान नेता सिर्फ अपनी ही बात रख रहे हैं. उससे उनकी मंशा पर भी सवाल खड़े होते हैं और लगातार जारी इस आंदोलन के चलते सरकार की कोशिशों पर भी सवाल उठे रहे हैं. इन्हीं सवालों की पड़ताल के साथ आज हम 'बात तो चुभेगी' में दिखा रहे हैं ऑपरेशन 'आंदोलन'.