Rajya Sabha Election: 'Uttarakhand से ही हो कोई उम्मीदवार': Bansidhar Bhagat
ABP Ganga
Updated at:
15 Oct 2020 03:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तराखंड की राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है. फिलहाल ये सीट कांग्रेस के कब्जे में हैं. इसको लेकर उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान बताया कि इसपर चर्चा हो रही है. बंशीधर भगत ने बताया कि 17 अक्टूबर को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें उत्तराखंड के राज्यसभा के उम्मीदवार के नाम पर मंथन होगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से ही कोई उम्मीदवार हो, लेकिन भारत हमारा है केंद्रीय नेतृत्व जिसको भी उम्मीदवार बनाएगा, उसको हमारा समर्थन है. उन्होंने ये भी बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद हम केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा मंत्री रेखा आर्य और अधिकारियों के बीच खींचतान के मसले पर उन्होंने कहा कि रेखा आर्य और जो अधिकारियों की लड़ाई चल रही है, मुख्यमंत्री उसकी जांच करवा रहे हैं. वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि
2022 का चुनाव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में ही लड़ेंगे.
2022 का चुनाव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में ही लड़ेंगे.