बड़कोट- यमुनोत्री नेशनल हाइवे बंद
ABP News Bureau
Updated at:
09 Mar 2020 02:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दिल्ली- यमुनोत्री राष्टीय राजमार्ग NH 123 छटांगा के पास देर रात से आवाजाही के लिए बंद हो गया है, सडक पर इतना भारी भरकम चट्टानी मलवा गिरा हुआ है कि सुबह से ही NH विभाग और आल वेदर की कार्यदायी संस्था की जेसीबी और पोक्लेंड मशीने मलवा हटाने को लगी है लेकिन अब तक भी मलवा हटाने में कामयाबी नही मिल पायी है, चट्टानी मलवे को देखते हुए शाम तक ही मार्ग खुलने की सम्भावना बन रही है, मार्ग बंद होने से धारमंडल, ८९=क्स्फ्व गीठ और ठकराल पट्टी के ग्रामीणों का यमुना घाटी से सडक मार्ग कनेक्शन पूरी तरह कट गया है लोग मजबूरन ही जान जोखिम में डालकर मलवे के उपर से ही पैदल चल कर पहाड़ी पकड पकड कर सडक पार कर रहे है ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नही किया जा सकता आप तस्वीरों में भी साफ़ देख सकते है कि किस तरह राहगीर जोखिम में जा रहे है ABP गंगा आपको exclusive तस्वीरे दिखा रहा है, सडक के दोनों और वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी है|