अगर आप नहीं हुए हाई अलर्ट, एटीएम में आपकी रकम फंस जाएगी
manishn
Updated at:
03 Oct 2019 11:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अगर आप एटीएम से रकम निकाल रहे हैं तो सावधान रहिए क्योंकि हो सकता है आपको एटीएम से छेड़छाड़ हुई हो...हो सकता है आपके एटीएम के आसपास कोई मौजूद हो जिसकी पैनी नजर हो आप पर...जीहां आप रकम निकालने के लिए एटीएम मशीन में कार्ड डालेंगे...उसके बाद आप पिन नंबर एंटर करेंगे...मशीन में रकम भरेंगे...कई तरह की आवाजें भी मशीन से आएंगी..आपको लगेगा की पैसा आने वाला है मगर रकम बाहर नहीं आएगी...ऐसा क्यों होगा आइए आपको दिखाते हैं....