Bird Flu Alert: 'चिकेन-अंडा खाने से कोई खतरा नहीं, भ्रम न फैलाएं' | Sanjeev Balyan | abp Ganga
ABP Ganga
Updated at:
06 Jan 2021 04:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बर्ड फ्लू को लेकर केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री संजीव बालयान ने कहा कि केंद्र ने तमाम राज्यों से संपर्क किया है और इसमें जो जरूरी कदम है, वो हमने उठाए हैं. लिहाजा घबराने की जरूरत नहीं है. हर वर्ष ये फ्लू आते हैं. वहीं, बर्ड फ्लू के खतरे के बीच चिकेन और अंडे खाने पर उन्होंने कहा कि इसके बर्ड से मनुष्य में ट्रांसफर की खबर आज तक भारत में नहीं आई है, जो भी खाना है, अच्छे से पकाकर खा सकते हैं. इस पर भ्रम फैलाने की जरूरत नहीं है. वहीं, किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों को अड़ियल स्वभाव छोड़कर समाधान का रास्ता तलाशना चाहिए. वहीं, राजपथ पर निकलने वाली यूपी की झांकी पर कहा कि लाखों लोग चाहते थे कि राम मंदिर का निर्माण हो और ये गर्व की बात है.