Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona Vaccine पर सियासत, Akhilesh Yadav के बयान पर BJP का पलटवार| abp Ganga
ABP Ganga
Updated at:
02 Jan 2021 06:49 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है । बीजेपी पर हमला बोलते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है. ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना. उन्होंने कहा, "मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी. हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं । उधर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि बीजेपी नेताओं से देश के लोगों का भरोसा उठ गया है। इन नेताओं को वैक्सीन लगवा कर इस भरोसे का कायम करना चाहिए। वहीं, प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्या और दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.