Naseemuddin Siddiqui और Ram Achal Rajbhar की संपत्ति होगी कुर्क, जानिए क्यों ? | BJP | Dayashankar Singh
ABP Ganga
Updated at:
19 Jan 2021 09:21 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर की संपत्ति कुर्क करने का एमपी-एमएलए कोर्ट ने आदेश दिया है. मामला बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं और उनकी बेटी पर अमर्यादित टिप्पणी का है. 22 जुलाई 2016 को दयाशंकर सिंह की मां तेतरी देवी ने हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई थी. कोर्ट ने इंस्पेक्टर हजरतगंज को 20 फरवरी को कुर्की की आख्या भी पेश करने का आदेश दिया है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी और रामअचल राजभर के साथ बीएसपी के तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव मेवा लाल गौतम, अतर सिंह राव और नौशाद अली भी इस मामले में अभियुक्त हैं. 12 जनवरी को सभी अभियुक्तों के खिलाफ 508, 509 ,153a, 34, 149 और पॉक्सो एक्ट में चार्जशीट दाखिल हुई थी.