बीजेपी के मेयर ने सरकारी जमीन पर बना ली यूनिवर्सिटी ? | Bareily | Umesh Gautam
ABP Ganga
Updated at:
08 Jan 2021 01:12 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बरेली के मेयर उमेश गौतम की कुर्सी अब खतरे में दिखाई दे रही है. दरअसल म्युनिसिपल कमिश्नर आईएएस अभिषेक आंनद ने कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के मेयर डॉ. उमेश गौतम ने नगर निगम की करोड़ों की जमीन पर कब्जा करके इन्वर्टिज यूनिवर्सिटी बना ली है. कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने ये रिपोर्ट शासन को भेज दी है. वहीं अब इस मामले में पूर्व नगर आयुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव की गर्दन भी फंसती नजर आ रही है. इस मामले में एबीपी गंगा से फोन पर मेयर उमेश गौतम ने सफाई दी और कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला नहीं है. आपको बता दें कि मेयर उमेश गौतम पर आरोप लगा है कि उन्होंने नगर निगम की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है और नगर निगम की करीब 10 बीघा जमीन पर इन्वर्टिसज यूनिवर्सिटी बना ली है. इसे लेकर पूर्व मेयर डॉक्टर आईएस तोमर ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखी है और इस मामले की शिकायत की है.